प्रमाण पत्रों के सत्यापन में फंसा 650 शिक्षकों का वेतन भुगतान

गोंडा। शिक्षा विभाग में नवनियुक्त 600 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का अभी तक सत्यापन नहीं कराया है। इसके साथ ही शिक्षामित्र से समायोजित शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन तो करा लिया गया। मगर 650 शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया। जिससे शिक्षकों की दीपावली फीकी पडने वाली है।


बेसिक शिक्षा विभाग में हाल ही में भर्ती हुए तकरीबन 650 शिक्षकों को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त तो कर दिया। मगर विभाग ने उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं कराया। विभाग ने शिक्षामित्र से समायोजित किए गए शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों को सत्यापन पहले ही करा लिया था।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अभियान चलाकर 25 अक्तूबर तक नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराए जाने के साथ शिक्षामित्र से समायोजित किए गए शिक्षकों के वेतन भुगतान का अनुरोध किया था।

मगर विभाग ने 650 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का न तो सत्यापन कराया और न ही वेतन भुगतान का आदेश जारी किया। इससे 650 शिक्षकों की दीपावली फीकी पडने वाली है।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार त्रिपाठी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवनियुक्त 650 शिक्षकों का दीपावली से पहले वेतन भुगतान कराने का अनुरोध किया है।