Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2018 Exam: दो सप्ताह के लिए टाली जा सकती है यूपीटीईटी 2018 परीक्षा, अब 18 नवंबर को होगी परीक्षा

लखनऊ. UPTET 2018 Exam: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के बारे में एक बड़ी खबर आ रही है कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) को दो सप्ताह के लिए टाला जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखों बढ़ाने की इजाजत मांगी हैं. इसके पीछे 04 नवंबर को होने वाली 4 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को बताया जा रहा है.
साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि पेपर लीक के कारण BTC 2015 बैच के 72668 प्रशिक्षुओं का भी सरकार पर दबाव बना रहे हैं. बता दें कि BTC 2015 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 से 10 अक्टूबर 2018 के बीच होनी थी. जिन्हें पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था. परीक्षा रद्द होने से
72668 प्रशिक्षु राज्य में होने वाली 95 हजार शिक्षकों की भर्ती से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि 2015 बैच के बीटीसी स्टूडेंट्स को 95 हजार से अधिक सहायक शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए BTC का चौथा सेमेस्टर पूरा करना आवश्यक है. पेपर लीक के बाद योगी आदित्यनाथ ने BTC प्रशिक्षुओं को आश्वासन दिया था कि परीक्षाएं जल्द आयोजित कराई जाएंगी.

पहले से तैयार शेड्यूल के अनुसार UPTET 2018 परीक्षा 4 नवंबर 2018 को आयोजित की जानी थी. UPTET में दो पेपर होंगे.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts