शिक्षक भर्ती मामला : आवेदन में गलत जानकारी भरने वालों को मिलेगी नौकरी

परिषदीय विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित और मूल आवेदन में गलत जानकारी भरने वाले लगभग 400 अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति मिल सकेगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदनपत्र में गलत प्राप्तांक भरे हैं, उन्हें भी नियुक्ति का अवसर दिया जाए।

सचिव ने जन्मतिथि में संशोधन करके नियुक्ति देने के लिए कहा है। साथ ही कहा है कि जो अभ्यर्थी गलत तरीके से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का आश्रित होने का दावा कर रहे हैं, उनके वेटेज को हटाते हुए नए सिरे से मेरिट तैयार कर प्रक्रिया पूरी की जाए। सचिव ने पत्र में कहा कि जिनकी टीईटी के प्रमाणपत्र की अवधि पूरी हो गई, उन्हें आवेदन की तिथि से वैध मानकर नियुक्ति दी जाए। सचिव की ओर से कहा गया है कि बीएसए इस संबंध में अभ्यर्थी से शपथपत्र लेने के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया करें।