ALLAHABAD: बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि पर
शुक्रवार को फैसला आने की संभावना है. इसके लिए शासन स्तर पर मीटिंग होनी
है. जिसमें बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की निरस्त की गई परीक्षा की
तिथि
घोषित हो सकती है. गुरुवार को सुबह से ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी
कार्यालय पर प्रशिक्षुओं के जुटने के सिलसिला शुरू हो गया. दोपहर तक
सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर
एकत्र हो गए. प्रशिक्षुओं की मांग थी कि निरस्त की गई परीक्षा की डेट शीघ्र
जारी की जाए. जिससे दिसंबर में होने वाली शिक्षक भर्ती की परीक्षा में
प्रशिक्षुओं को भी शामिल होने का मौका मिले.
टीईटी की भी बढ़े डेट
प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षुओं की मांग थी कि टीईटी 2018 की डेट भी बढ़ाई
जाए. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि
चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि को लेकर शुक्रवार को शासन में मीटिंग
है. उसमें परीक्षा की डेट घोषित करने पर फैसला हो जाएग. टीईटी 2018 की डेट
बढ़ाने की प्रशिक्षुओं की मांग पर भी विचार किया जा रहा है. इस संबंध में
शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है. संभवत: उस पर भी शुक्रवार को शासन की ओर
से फैसला हो जाए.
0 Comments