दो शिक्षकों का एक दिन का वेतन, शिक्षामित्र का मानदेय रोका

सोनभद्र। चोपन के खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बुुधवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के गायब दो शिक्षकों का एक दिन का वेतन एवं एक शिक्षा मित्र का एक दिन का मानदेय रोकने की संस्तुति की। साथ ही चेताया कि शिक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बीईओ मुकेश कुमार ने जांच में पाया कि प्राथमिक विद्यालय परसवा में तैनात प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, चरकपथरी में तैनात शिक्षिका साक्षी गुप्ता, नेरूईआदामर मे तैनात शिक्षामित्र सोहन तिग्गा बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। नेरूईआदामर का परिसर गंदा होने पर अध्यापक को फटकार लगाया। नेरूईआदामर में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जताया। प्राथमिक विद्यालय बुढीखांड में फटे चटाई पर बच्चों को बैठे देख शिक्षक को फटकारा। मधुरी मे तैनात अध्यापक हिमांशु को पठन पाठन मे रुचि न लेने पर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय हड़वरिया, पिपरखाड के परिसर व खराब शौचालय पर कडी नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार करने का निर्देश अध्यापक को दिया। केवाल के जर्जर भवन को ध्वस्त कराने का निर्देश दिया। बच्चों को अतिरिक्त कक्षा कक्ष मे बैठाने का सलाह दी। बीईओ ने कहा कि सभी शिक्षक शासन के मंशानुसार समय से विद्यालय में उपस्थित होकर गुणवत्ता युक्त पठन-पाठन कराएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।