उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2018) की तारीख आगे बढ़ सकती हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने टीईटी 2018 की तारीख को 2 सप्ताह बढ़ाने के लिेए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
बीटीसी 2015 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं तारीखो को बढाने को लेकर सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर प्रदर्शन कर है और 4 नवंबर को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) भी होगी। इस लिए सरकार को ये प्रताव भेजा है।
यूपी मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में बीटीसी प्रशिक्षुओं को आश्वासन दिया है और कहा कि कि बीटीसी 2015 के छात्रों की परीक्षा लज्द ही होंगे। आश्वासन के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की है।
आपको बता दें कि बीटीसी 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 तक होनी थी। लेकिन परीक्षा पहले पेपर लीक होने की कारण परीक्षा को रद्द की गई। इससे दिसंबर में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा से बाहर होने का खतरा बड़ गया है।
0 Comments