मेरठ (जेएनएन)।उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा शुक्रवार को मुजफ़फरनगर पहुंचे। यहां उन्‍होंने पूर्व राज्‍यसभा सदस्‍य मालती शर्मा को श्रद्धांजली दी। पीडब्‍ल्‍यूडी के डाक बंगले पर उन्‍होंने कहा कि मुजफफरनगर का अहम योगदान है।


शिक्षा व्‍यवस्‍था हो सुचारू

इंटर और डिग्री कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था सुचारू करने के लिए सेवानिर्वत शिक्षकों की मदद ली जाएगी। जल्द ही बंपर स्तर पर भर्ती निकलेंगी। रिक्त पदों के सापेक्ष भर्तियों का प्रारूप चयन बोर्ड को भेज दिया गया है। दिसंबर माह तक ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने की मंशा है। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केवल उन्हीं कॉलेज का निर्धारण होगा, जहां पर सीसीटीवी कैमरे, चारदीवारी, जनरेटर और लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त होंगी।

मुजफ्फरनगर का अहम योगदान

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मुजफ्फरनगर का अहम योगदान है। वेस्ट यूपी मुख्यमंत्री की प्रमुखता में है। स्वर्गीय मालती शर्मा ने समाज और पार्टी हित में अनेक कार्य किए। उनकी शादी में मालती जी का अहम योगदान रहा है।

बेमौसम बारिश ने किया किसानों का नुकसान

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा मालती जी में समर्पण का भाव था, उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। डॉ. दिनेश शर्मा पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक भी ली।जिसमें जरूरी दिशा-निर्देश दिए