Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस-2018 मेंस: स्केलिंग लागू न करने का आरोप

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस-2018 मेंस का रिजल्ट घोषित किया था। कुछ छात्रों ने रिजल्ट में स्केलिंग के नियमों का सही से पालन न करने का आरोप लगाया है। 


भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है। आयोग ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह का कहना है कि आयोग ने हंिदूी भाषी छात्रों के साथ अन्याय किया है। । चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए रिजल्ट कई बार संशोधित किया गया है। मोर्चा की ओर से ट्विटर ट्रेंड 2ङ्घं’्रल्ल¬? 4स्रस्रङ्घ2ें्रल्ल26018 टोल शुरू किया गया है। इसके जरिए केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव काíमक, आयोग अध्यक्ष को रात नौ से लेकर 10:30 बजे तक प्रतियोगी संदेश भेजेंगे। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए स्केलिंग को नियमानुसार लागू किया गया है। लेकिन, इसको लेकर अनायास भ्रम न फैलाया जाए।

latest updates

latest updates

Random Posts