गलती सुधार के मौके से छूटे शिक्षामित्रों को चयन सूची में मिलेगी जगह

ऐसे ही जन्म तारीख में सुधार होने पर चयन की आयु सीमा का उल्लंघन न हो इस पर समिति की निगाह रहेगी। यदि अभ्यर्थी ने गलती से विशेष चयन की सीटों पर दावा किया था और वह दुरुस्त होता है
तो संबंधित वर्ग में चयन के लिए विचार किया जाएगा। ऐसे ही कई शिक्षामित्रों ने दूसरे कालम को गलती से चुना, जिससे उनका वेटेज अंक न मिलने से चयन नहीं हो सका। अब वे भी गलती सुधारकर चयनित हो सकेंगे।