Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी शिक्षक होंगे तत्काल बर्खास्त, बेसिक शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई का दिया आदेश

लखनऊ : फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त हुए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कतरा रहे हैं। लिहाजा बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह को सभी बीएसए को निर्देश देना पड़ा है कि वे ऐसे सभी शिक्षकों की सेवा समाप्ति के आदेश तत्काल जारी कर 23 जून यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे तक इसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराएं।



साथ ही निदेशक ने बर्खास्त शिक्षकों की सेवा समाप्ति की प्रतियां मांगी हैं। जिन पर कार्रवाई नहीं की गई है उनका विवरण भी मांगा है। परिषदीय विद्यालयों में फर्जी और कूटरचित अभिलेखों के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआइटी) जांच कर रहे हैं। फर्जी अभिलेखों के आधार पर कार्यरत 1332 शिक्षकों में जिला स्तर पर 938 को चिन्हित किया जा चुका है। इनमें से 769 शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। वहीं 371 शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।

latest updates

latest updates

Random Posts