Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी BSAs/DCTs/BEOs/SRGs/ARPs ध्यान दें

सभी BSAs/DCTs/BEOs/SRGs/ARPs ध्यान दें-

अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विकसित मॉड्यूल ध्यानाकर्षण आधारशिला एवं शिक्षण संग्रह पर आधारित समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, एवं अनुदेशकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनाँक 20 जुलाई 2020 से संचालित किया जाएगा । 

1.उक्त प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विकासखंड के ए आर पी द्वारा संचालित किया जाएगा । 

2. शिक्षक प्रशिक्षण के संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स के रूप में ARP का प्रशिक्षण 6 से 17 जुलाई 2020 के मध्य 25-25 का बैच बनाकर SPO और SIEMAT, प्रयागराज के द्वारा आयोजित किया जाएगा। 

3. शिक्षक प्रशिक्षण 20 जुलाई से 14 अगस्त 2020 के मध्य 25-25 शिक्षकों का बैच बनाकर प्रत्येक दिन 2 बैच का शिक्षक प्रशिक्षण  बीआरसी से संचालित किया जाएगा। 

4. शिक्षक प्रशिक्षण का  पहला बैच प्रातः 8:30 से 11:30 एवं दूसरा बैच अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संचालित किया जाएगा। 

5.दीक्षा पोर्टल उपलब्ध कंटेंट एवं तीनों मॉड्यूल पर आधारित समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का ऑनलाइन एसेसमेंट किया जाएगा तथा एसेसमेंट के उपरांत शिक्षकों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा । अतः उक्त प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक की प्रतिभागिता सुनिश्चित करें । 

6.प्रशिक्षण के प्रत्येक मैच में प्रारंभिक उद्बोधन संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा सत्र का समापन भी खंड शिक्षा अधिकारी के प्रेरणादायी उद्बोधन के साथ किया जाएगा ।

अतः  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित करें।

महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।

latest updates

latest updates

Random Posts