मानव संपदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट् अपलोड करने के लिए Adobe scan से भी डॉक्यूमेंट् फ़ाइल बनाया जा सकता है जो 100kb में हो

मानव सम्पदा पोर्टल पर
डाक्यूमेंट् अपलोड करने के लिए
Adobe scan
से भी डॉक्यूमेंट् फ़ाइल बनाया जा सकता है जो 100kb में हो।

प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। और ओपन करते समय ईमेल आईडी सबमिट करें या sign in with Google करके ईमेल आईडी सेलेक्ट कर सकते है क्योंकि हैंडसेट में ईमेल आईडी पहले दर्ज रहती है।

फिर adobe scan को ओपन करें,
कैमरा अपने आप ओपन हो जाएगा डॉक्युमेंट की फोटो ले,
या तो सीधे बाये तरफ कैमरे के बगल में गैलरी का ऑप्शन दिखेगा उस पर ok करे गैलरी आ जायेगी यहां से भी डॉक्युमेंट/फोटो सेलेक्ट कर सकते है।

फिर ✏️पेंसिल जैसा मार्क दिखेगा इस पर ok करके जो डॉक्युमेंट हो उसका नाम लिख दें ताकि फाइल चयन करते समय ध्यान रहें।

फिर डॉक्युमेंट को क्रॉप, कलर, साइज भी बदल सकते है ऑप्शन दिया गया है।

फिर save pdf सबसे ऊपर दाहिने तरफ लिखा होगा, इस पर क्लिक करें आपकी फाइल/डाक्यूमेंट् सेव हो जाएगी।