जांच में चिहिनित तीन शिक्षकों का वेतन रोका:
ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत फर्जी शिक्षकों पर विभागीय शिकंजा कसता जा रहा है!जहां पांच शिक्षकों पर लंबे समय से गायब रहने के मामले में सेवा समाप्ति की कार्रवाई अंतिम चरण में है, बहीं बीएसए ने एसआईटी की जांच में चिहिनत तीन शिक्षकों का बेतन रोक दिया है।
0 Comments