केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक जारी कर देगा। काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की तरह सीबीएसई भी मेरिट लिस्ट जारी न करने का फैसला ले सकता है।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के चलते एवरेज मार्किग के जरिये बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। ऐसे में संभव है कि बोर्ड असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेरिट लिस्ट न जारी करे और न ही टॉपर्स का एलान करे। हालांकि सीबीएसई की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने कहा कि बोर्ड ने अभी टॉपर्स की लिस्ट जारी करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
मालूम हो कि सीआइएससीई शुक्रवार को 10वीं व 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। बोर्ड ने मेरिट सूची जारी नहीं की।
सीआइएससीई की तरह सीबीएसई भी मेरिट लिस्ट जारी न करने का ले सकता है फैसला
0 Comments