अब परफार्मेस के आधार पर होगा बीएसए और बीईओ का मूल्यांकन

लखनऊ : प्रमोशन और वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में शानदार एंट्री के लिए अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) और खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) का वरिष्ठ अधिकारियों की गणोश परिक्रमा करने से काम नहीं चलेगा। अब उनके कामकाज का मूल्यांकन परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। बीएससी और बीईओ को काम की कसौटी पर आंकने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्य दक्षता संकेतक तय किए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।

खंड शिक्षा अधिकारियों के रिपोर्टिंग अफसर बीएसए होते हैं। बीएसए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को रिपोर्ट करते हैं। कई बीएसए और बीईओ वरिष्ठ अधिकारी की जी हुजूरी और खुशामद करके अपनी एसीआर में बढ़िया एंट्री दर्ज कराने में कामयाब हो जाते हैं। भले ही काम के मोर्चे पर उनका प्रदर्शन संतोषजनक न हो। इस विसंगति को दूर करने के लिए शासन ने बीएसए और बीईओ के लिए कार्य दक्षता संकेतक तय किए हैं। बीएसए के लिए तय किए गए कार्यक्षमता संकेतक में कुल 20 ¨बदु हैं जिनके लिए अधिकतम 100 अंक तय किए गए हैं।