मेरठ विजिलेंस टीम ने ऐसा बिछाया जाल, चंगुल में फंसी रिश्वतखोर खंड शिक्षा अधिकारी, 50 हजार लेते गिरफ्तार

 शामली में मेरठ से आई विजिलेंस की 10 सदस्य टीम ने 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कैराना को रंगे हाथों उनके आवास से हिरासत में लिया।

खंडी शिक्षा अधिकारी से टीम ने सदर कोतवाली में पहुंचकर पांच घंटे तक पूछताछ की। टीम खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विभिन्न संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।



इनकी थी शिकयत

कैराना क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा निवासी सत्यपाल रुहेला के पास सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए ड्रेस का कपड़ा देने का ठेका था। सत्यपाल रुहेला ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी राज लक्ष्मी द्वारा प्रति बच्चा सौ रुपये रिश्वत की बात कहीं जा रही थी।