लर्निंग पासबुक से होगी शिक्षण कार्यों की निगरानी, दीक्षा एप से लिंक होगी लर्निंग पासबुक, क्या पढ़ाया ऑनलाइन होगा बताना
बैंकों के तर्ज पर बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के लिए ऑनलाइन 'लर्निंग पासबुक' बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षकों को इसकी मदद से ऑनलाइन शैक्षिक सामग्री के 'डेबिट' एवं 'क्रेडिट' की जानकारी एक क्लिक में हासिल हो सकेगी। दीक्षा एप के जरिए महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) विजय किरन आनंद इसकी निगरानी रखेंगे कि शिक्षकों ने कितनी शैक्षिक सामग्री का उपयोग किया है।
Learner Passbook (शिक्षार्थी पासबुक)
दीक्षा एप पर अब Learner Passbook भी शो करने लगा है,
1 - इसके लिए दीक्षा एप ओपन करें, फिर
2 - प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें,
3 - फिर प्रोफ़ाइल में सबसे नीचे की तरफ जाए
4 - Learner Passbook शो करेगा,
इसमे जितनी भी ट्रेनिंग किया है और जिसके सर्टिफिकेट आ गए है सब एक जगह दिखेगा।
अगर Learner Passbook आपके दीक्षा एप प्रोफ़ाइल पर शो/दिख नही नही रहा है तो दीक्षा एप को एक बार प्ले स्टोर में जाकर अपडेट कर लें, तब शो करने लगेगा।
दीक्षा एप से लिंक होगी लर्निंग पासबुक, क्या पढ़ाया ऑनलाइन बताना होगा
लर्निंग पासबुक के माध्यम से शिक्षकों की ओर से किए जा रहे अध्यापन कार्य की निगरानी होगी। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग का निर्देश मिला है। इसके बारे में शिक्षकों को जानकारी दो जा रही है।