TGT-PGT:- चयन बोर्ड में 2011 का परिणाम व 2016 की परीक्षा तय नहीं

 प्रयागराज : एडेड माध्यमिक कालेजों की नई शिक्षक भर्ती 2020 में जीव विज्ञान विषय के शिक्षक चयन को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। चयन बोर्ड अपने सभी फैसलों व निर्देशों को वेबसाइट पर जनहित में जारी करता है,

अब तक उसकी ओर से कोई आधिकारिक संदेश नहीं दिया गया है। तदर्थ शिक्षकों को लिखित परीक्षा में अवसर देने की वजह से आगे चलकर निर्णय जरूर हो सकता है। प्रतियोगी भी चयन बोर्ड के दावों पर यकीन नहीं कर रहे, क्योंकि जिस तरह से 2011 का परिणाम रोका गया और 2016 की लिखित परीक्षा पर निर्णय नहीं लिया गया है उससे नए दावों पर यकीन नहीं है।



चयन बोर्ड ने 2018 में ही जीव विज्ञान विषय को टीजीटी 2016 के विज्ञापन से हटा दिया था। प्रतियोगियों ने हाईकोर्ट में अपील की वहां शासन ने हलफनामा दिया कि लिखित परीक्षा कराई जाएगी, कुछ दिन बाद चयन बोर्ड ने भी परीक्षा कराने का वादा वेबसाइट पर किया। दावा किया कि अक्टूबर में परीक्षा का कार्यक्रम घोषित हो जाएगा। अब तक वर्ष 2016 में जीव विज्ञान विषय के 321 पदों के लिए 67 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा तारीख की राह देख रहे हैं।