उत्तरप्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020-22 की मुख्य काउंसिलिंग के चौथे व अंतिम चरण का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। शेष सीटों पर अब पूल काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण 16 दिसंबर से शुरू होगा। इसमें
सिर्फ वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं लिया है या मुख्य काउंसिलिंग में हिस्सा लिया था पर सीट आवंटित नहीं हो सकी है। इसके अतिरिक्त वे अभ्यर्थी जिन्हें मुख्य काउंसिलिंग के किसी भी चरण में सीट आवंटित हुई, लेकिन शुल्क नहीं जमा कर सके थे, उन्हें भी पूल काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि चौथे चरण में कुल 20,538 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। इनमें से 17,125 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गईं। पूल काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय कुल 52 हजार रुपये जमा करने होंगे। इनमें पंजीकरण शुल्क के 750 रुपये और महाविद्यालय शुल्क 51,250 रुपये शामिल हैं। पूल काउंसिलिंग में महाविद्यालय आवंटित होने पर यह शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
0 Comments