जांच में अनुपस्थित मिले 19 शिक्षक और कर्मचारी, रोका गया वेतन
गोरखपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिला समन्वयकों ने बृहस्पतिवार को जनपद के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गैरहाजिर मिले 19 शिक्षकों-कर्मचारियों का अनुपस्थिति तिथि के दिन का वेतन रोक दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वालों में तीन प्रधानाध्यापक, छह सहायक अध्यापक, सात शिक्षामित्र, दो अनुदेशक व एक अनुचर शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक, बीएसए बीएन सिंह ने पिपरौली व उरुवा, जिला समन्वयक रमेश चंद्र व दीपक पटेल ने उरुवा ब्लॉक के प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं, कंपोजिट ग्रांट की धनराशि व शासन की ओर से जारी पांच बिंदुओं पर कार्यों के क्रियान्वयन का जायजा लिया। निरीक्षण में अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अनुचर अनुपस्थित मिले।
