अमेठी। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बीएसए ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना बनाई है। कवायद सफल हो सके इसके आनलाइन निरीक्षण/ सपोर्टिव सुपर वीजन के माध्यम से डैशबोर्ड पर प्राप्त आंकड़ों के आधार पर चयन होगा।
मिशन प्ररेणा पुरस्कार के तहत उत्कृष्ट शिक्षक, बीईओ तथा संकुल का चयन कर पुरस्कृत करते हुए अन्य शिक्षकों को प्रेरित करते हुए ऑनलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाया जाएगा।
कोविड संक्रमण कॉल में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ऑनलाइन शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई पहल शुरू की है। मोहल्ला पाठशाला के साथ विभाग ने ऑनलाइन शिक्षण कार्य को बेहतर करने वाले शिक्षकों, संकुल प्रभारियों व बीईओ को प्रति माह पुरस्कृत कर शिक्षकों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की योजना बनाई है।
कवायद सफल हो सके इसके लिए प्रेरणा एप के जरिए ऑनलाइन निरीक्षण, सपोर्टिव सुपरवीजन के साथ अन्य कई बिन्दुओं व डैशबोर्ड पर प्राप्त आंकड़ों को चयन का आधार बनाया गया है।
आंकड़ों के आधार पर प्रत्येक माह उत्कृष्ट ब्लॉक, बीईओ, एआरपी, स्कूल व शिक्षक का चयन होगा। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि योजना के तहत चयनित शिक्षकों को बीएसए मिशन पे्ररणा पुरस्कार से पुस्कृत करते हुए अन्य शिक्षकों को बेहतर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।
योजना के तहत नवंबर माह में संग्रामपुर ब्लॉक उत्कृष्ट ब्लॉक, अजीत प्रताप सिंह बीईओ तिलोई को उत्कृष्ट बीईओ, ठेंगहा, खारा व गुन्नौर को उत्कृष्ट संकुल, प्राथमिक स्कूल लखना बसंतपुर व सातन का पुरवा को उत्कृष्ट स्कूल तथा प्रियंका, रूपा, शिव कुश पांडेय, अशोक कुमार वर्मा व सुमित को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में चयनित किया गया है।
बीएसए विनोद कुमार मिश्र जल्द ही तिथि निर्धारित कर चयनितों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए अन्य शिक्षकों से भी बेहतर शिक्षण कार्य करते हुए मिशाल पेश करने की अपील करेंगे।