लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के 18,110 शिक्षक व कर्मचारी लापता हैं। इन्होंने अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड अपने डेटा का फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं कराया है। बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह 17 दिसंबर तक अपना ऐसे शिक्षकों व कर्मियों को सूचीबद्ध करें। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इन्हें संदिग्ध मानते हुए इनकी सूची एसटीएफ को जांच के लिए भेजी जाएगी।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय स्कूलों और कार्यालयों में 6.43 लाख शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत हैं। नियम के अनुसार विभाग में उपलब्ध इन सभी का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर शिक्षकों व कर्मियों को फिजिकल वेरिफिकेशन कराना है। फिजिकल वेरिफिकेशन कराने पर इन्हें ई-सार्टिफिकेट देने का प्रावधान है, लेकिन अभी तक इसमें से 18,110 ऐसे हैं जो वेरिफकेशन कराने नहीं जा रहे हैं।