ऑनलाइन पढ़ाई के लिए छात्रों को दिया जा सकता है लैपटॉप

 नई दिल्ली: ऑनलाइन शिक्षा को हर किसी तक पहुंचाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सरकार की ओर से गठित मंत्रियों के समूह ने सरकार को सुझाव दिया है कि सभी छात्रों को इससे जोड़ने के लिए उन्हें लैपटॉप, टैबलेट जैसे उपकरण उपलब्ध कराना जरूरी है। खासकर सरकारी और निकायों से जुड़े स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ऐसी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर दी जानी चाहिए।