गोरखपुर। राज्य अध्यापक पुरस्कार 2020-21 के लिए अब 15 जून तक आवेदन किया जा सकेगा।
कम संख्या में आवेदन मिलने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने समय सीमा को 31 मई से आगे बढ़ाया है। जिले से पुरस्कार के लिए आवेदन की गति काफी सुस्त थी। शासन की सख्ती और प्रचार-प्रसार के बाद आवेदन की रफ्तार बढ़ी। अब तक जिले से पुरस्कार के लिए दस आवेदन हो चुके हैं। बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि आवेदन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अंतिम तिथि तक आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
0 Comments