बुलंदशहर: शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने बीएसए को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। मांगों को न मांगे जाने पर संघ ने जिले में उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
बीएसए अखंड प्रताप सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में संघ की जिलाध्यक्ष चिंतन चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में जिन शिक्षकों की मौत हुई उन्हें ग्रेच्युटी दी जाए और मृतक के परिवारों को पेंशन भी दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों की मौत हुई है उन्हें कोरोना वॉरियर्स मानते हुए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। जिला महामंत्री डा.वंदना सक्सैना ने कहा कि शिक्षकों की बिना सहमति से उनके वेतन से कटौती न की जाए। ज्ञापन देने वालों में सुनीत सोलंकी, गीता तेवतिया, इंदु चौधरी, सुधा व भारती मौजूद रही।