Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी बोर्ड ने 553 कालेजों के लिए अलग से खोली वेबसाइट

 प्रयागराज : यूपी बोर्ड को छात्र-छात्रओं को प्रोन्नत करने के लिए नई वेबसाइट खोलनी पड़ी है। वजह, 553 कालेज प्रधानाचार्यो ने छात्र-छात्रओं के अंकों का आधा-अधूरा ब्योरा भेजा था, अब उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है। प्रधानाचार्य पहले से भेजे अंकों में बदलाव न कर सकें इसलिए दूसरी वेबसाइट खोली गई। बोर्ड ने वेबसाइट पर ऐसे कालेजों का जिलावार नाम अपलोड किया है।



माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) पहली बार हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को प्रोन्नत कर रहा है, इसके अलावा 9वीं व 11वीं के छात्र-छात्रएं भी लगातार दूसरी बार प्रमोट होंगे। बोर्ड प्रोन्नति के लिए फामरूला भी तैयार कर रहा है। इसके लिए सभी से सुझाव भी मांगे गए हैं। प्रमोट करने में छात्र-छात्रओं को औसत अंक दिए जाने की उम्मीद है इसके लिए जरूरी है कि हर परीक्षार्थी का पिछली कक्षाओं में मिले अंकों का ब्योरा बोर्ड को हासिल हो जाए। इसीलिए बोर्ड ने वेबसाइट जारी करके कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के अंक मांगे। इसमें वार्षिक व अर्धवार्षिक परीक्षा दोनों के अंक विषयवार अपलोड किए जाने हैं। बोर्ड ने अंकों में छेड़छाड़ न हो इसके लिए कालेजों को बहुत कम समय दिया, लगभग एक पखवारे में 27272 कालेजों के प्रधानाचार्यो ने विद्यार्थियों के अंक भेजे, वहीं 553 कालेज पूरे अंक नहीं भेज सके।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts