लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्रदेश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में नए सत्र के दाखिले का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है।
इनके आधार पर 23 जून को दाखिले के लिए पहली सूची जारी की जाएगी। कक्षा 11 में 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के 10 दिन के बाद दाखिले होगा। कक्षा 11 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।
0 Comments