अटेवा (आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) ने आनलाइन बैठक की। इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अशोक कनौजिया ने की। संचालन जिला महामंत्री कमल सिंह ने किया। इस दौरान एक स्वर में सभी ने कहा कि ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों की नई पेंशन के वेतन का हिस्सा वापस किया जाए जो पिछले दिनों कोरोना के शिकार हो गए।
अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. हरिप्रकाश यादव ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह दस प्रतिशत अंशदान नवीन पेंशन योजना में लिया जा रहा है। इस मौके पर सुधीर गुप्ता, अरुण कुमार, नीलम सिंह, पुष्पलता सिंह, नरेन्द्र बहादुर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। जासं
0 Comments