लखनऊ : उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के एक रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए शासन ने अभ्यर्थियों से सात जुलाई तक आवेदन पत्र मांगे हैं। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस बारे में मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा राज्य सूचना आयुक्त के 10 पद सृजित हैं। राज्य सूचना आयुक्त का एक पद सुबेश कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म होने से रिक्त हुआ है। सूचना का अधिकार अधिनियम में प्रविधान है कि राज्य सूचना आयुक्त विधि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंपर्क माध्यम या प्रशासन और शासन में व्यापक ज्ञान और अनुभव रखने वाले समाज में प्रख्यात व्यक्ति होंगे। राज्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल पद धारण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक होगा।
0 Comments