उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. यह पत्र ईमेल के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में OBC अभ्यर्थियों को भर्ती में 27% आरक्षण नहीं मिला है. इसको लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
वहीं कुछ अभ्यर्थी आरक्षण में अनियमितताओं को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग गए थे. आरक्षण में अनियमितताओं को पाते हुए शिक्षा वर्ग आयोग की अंतरिम रिपोर्ट पर सरकार को जवाब देने को कहा गया था.
हालांकि, सरकार ने अभी जवाब दाखिल नहीं किया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों ने दुखी होकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को इच्छामृत्यु का एक पत्र लिखा है. यह पत्र ईमेल के माध्यम से भेजा गया है उसमें 55 अभ्यर्थियों ने अपने साइन करके इच्छामृत्यु का पत्र भेजा है. जिसमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं.
0 Comments