फतेहपुर। बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से गायब बेरिस्क के 12 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बीएसए को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि कुछ शिक्षक तो फोन कर बुलाने पर केंद्र व्यवस्थापकों से अभद्रता भी कर चुके हैं। शिक्षकों के गायब रहने से बोर्ड परीक्षा में व्यवधान पैदा हो रहा है।
- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षामित्रों को लेकर दिया सबसे बड़ा बयान, लाइव वीडियो देखें
- भीषण गर्मी के चलते सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाए परिषदीय विद्यालयों का समय
- UPTET 2021 की परीक्षा का 8 अप्रैल को आएगा रिजल्ट
- सरकारी शिक्षकों के आइडिया ने बदली बच्चों की दुनिया
- Declared UPTET RESULT GOOD NEWS: कन्फर्म ! इस दिन जारी होगा यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक
- ग्रुप में अश्लील वीडियो और मेसेज भेजने के मामले में बीएसए की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पढ़े पूरी खबर
24 मार्च से 12 अप्रैल तक होने वाली बोर्ड परीक्षा में करीब 1200 बेसिक शिक्षक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्र में कार्यभार ग्रहण करने के बाद 12 शिक्षक लगातार गैरहाजिर हैं।
इनमें प्राथमिक सराय इदरीश के सहायक पवन सिंह कंपोजिट बकंधा की सहायक रचना मिश्रा, कंपोजिट मथुरादासपुर के सहायक बीएसए को लिखा है। मोहर सिंह, वंदना पटेल, अलका गौतम, कंपोजिट कसेरुवा की सहायक शालिनी शर्मा, कंपोजिट नसीरपुर के सहायक मोहम्मद इसहाक प्राथमिक विद्यालय कोडारबर की सहायक सना नावेद प्राथमिक पिलखिनी इटरौरा
की सहायक अंकिता यादव, प्राथमिक विद्यालय बेलाई के सहायक अंकुर कुमार कनौजिया, प्राथमिक फोर्स सादात के सहायक प्रियांश अवस्थी और प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद के सहायक अध्यापक यशवंत कुमार शामिल है। डीआईओएस ने गैरहाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए
- शिक्षकों ने की मेहनत, अभिभावकों ने दिया साथ, इस विद्यालय में छात्र संख्या 304 से हुई 501
- सावधान: विधायक के निरीक्षण में एक हेडमास्टर एवं शिक्षिका सस्पेंड, शिक्षामित्र की संविदा समाप्त
- वाह-रे-शिक्षा विभाग……विद्यालय में छात्र संख्या शून्य, ना खर्च हो रहे 1 लाख 73 हजार रुपये
- बेसिक स्कूलों में बिना किताबों के शुरू हुआ नया शिक्षा सत्र
- बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल, देखें
बीएसए संजय कुमार कुशवाहा का कहना है कि अभी उन्हें डीआईओएस का पत्र नहीं मिला है। परीक्षा केंद्र में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अगर कोई शिक्षक गैरहाजिर चल रहा है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।