बाराबंकी। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के बहाने से परिषदीय विद्यालयों के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालय से नदारद रहे और परीक्षा ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे। इस लापरवाही की जांच हुई तो 60 से ज्यादा शिक्षकों के नाम सामने आए हैं। इन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
- UPTET Result 2022: जानें कब जारी होगा यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट
- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
- चुनाव ड्यूटी नहीं करने वाले 60 शिक्षकों का रोका वेतन, सीडीओ ने बीएसए को कार्रवाई करने का दिया निर्देश
- दुखद: आर्थिक तंगी एवं समायोजन रद्द होने से लगातार अवसाद में चल रहें शिक्षामित्र की मौत
- प्राथमिक विद्यालय के फर्जी शिक्षक पर मुकदमा, वेतन वसूली के आदेश
- VIDEO : UP में शिक्षामित्र भर्तियों को लेकर युवक ने उठाए सवाल
- शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्ती, 15 हजार प्राइमरी टीचर पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल
इस बार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं 23 मार्च से शुरू हुई थी। इसी के अगले ही दिन 24 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षा भी शुरू कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपने यहां शिक्षकों की कमी को देखते हुए बेसिक के करीब 2300 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रुप में लगा दी। इन हालातों में परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं भी प्रभावित हुईं। 28 मार्च को परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा तो समाप्त हो गई मगर यूपी बोर्ड की परीक्षा जारी रही।
31 मार्च को बीएएस राजेंद्र सिंह के रिटायर होने से बीएसए का चार्ज भी डीआईओएस के पास चला गया। बोर्ड परीक्षाओं के बीच ही एक अप्रैल से परिषदीय विद्यालयों का नया शिक्षा सत्र भी जारी हो गया। लेकिन इस दौरान जहां कई शिक्षक-शिक्षिकाएं बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से तो गायब रहे ही अपने विद्यालयों में भी नहीं पहुंचे।
बीते तीन दिनों से पढ़ाई प्रभावित होने लगी तो प्रभारी बीएसए व डीआईओएस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पता लगा कि ऐसे करीब 60 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं जिन्होंने न तो बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी की और न ही अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य किया। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इन शिक्षकों से जवाब तलब किया जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी।
- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 संशोधित उत्तर माला के संबंध में आदेश जारी।
- 'स्थानांतरण व तैनाती नियमित प्रक्रिया, इससे न हों विचलित': बीएसए
- पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सांसदों को भेजेंगे ज्ञापन
- नई भर्ती के रिक्त पदों पर समायोजन विज्ञापन में घट सकती है पदों की संख्या
- सिर्फ सीयूईटी के स्कोर का इस्तेमाल करें केंद्रीय विश्वविद्यालय: यूजीसी
- गणित, विज्ञान का फर्जी पर्चा वायरल करने पर मुकदमा, 6742 विद्यार्थियों ने छोड़ा हाईस्कूल अंग्रेजी का इिम्तहान
गुमराह करने के आरोप में शिक्षिका निलंबित
विद्यालय के रजिस्टर में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में जाने की बात अंकित करने वाली शिक्षिका निलंबित कर दी गई है। जांच में पाया गया कि वह परीक्षा ड्यूटी से नदारद थी। मामला फतेहपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय साढ़ेमऊ का है। बीते सोमवार को विधायक साकेंद्र वर्मा के निरीक्षण में इस विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं नदारद पाई गई थीं।
दो को उसी दिन निलंबित कर दिया गया था। जबकि एक शिक्षिका लक्ष्मी देवी की ड्यूटी परीक्षा केंद्र आजाद इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज फतेहपुर में लगाई गई थी। जांच में पता लगा कि शिक्षिका वहां भी नहीं पहुंची। प्रभारी बीएसए डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि शिक्षिका को गुमराह करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।