Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी: कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को अब 15 हजार रुपये की जगह 25 हजार मिलेंगे

महिला कल्याण विभाग ने भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुसार ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के लाभार्थियों को अब 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना की राशि में वृद्धि किए जाने पर 32.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे।



इसी कड़ी में विभाग ने शुरूआत के 100 दिनों में निराश्रित महिलाओं के प्रथम तिमाही की पेंशन राशि 930 करोड़ रुपये जारी करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा शाहजहांपुर में एक नया राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह स्थापित करने का भी फैसला लिया गया है। इस योजना के नये लाभार्थियों को लाभ देने के लिए 15 दिन के भीतर स्वावलंबन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।


इस अवधि में विभाग द्वारा पूर्व से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में राशि स्थानांतरित की जाएगी। इसके अलावा नई पहल के तहत बच्चों की देखरेख करने वाली संस्थाओं की समीक्षा करने, किशोर न्याय बोर्डों और बाल कल्याण समितियों की कार्य प्रणाली को और बेहतर करने के लिए ‘मिशन वात्सल्य योजना’ नाम से एक नई योजना की भी शुरूआत की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts