महिला कल्याण विभाग ने भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुसार ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के लाभार्थियों को अब 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना की राशि में वृद्धि किए जाने पर 32.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 संशोधित उत्तर माला के संबंध में आदेश जारी।
- 'स्थानांतरण व तैनाती नियमित प्रक्रिया, इससे न हों विचलित': बीएसए
- पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सांसदों को भेजेंगे ज्ञापन
- नई भर्ती के रिक्त पदों पर समायोजन विज्ञापन में घट सकती है पदों की संख्या
- सिर्फ सीयूईटी के स्कोर का इस्तेमाल करें केंद्रीय विश्वविद्यालय: यूजीसी
- गणित, विज्ञान का फर्जी पर्चा वायरल करने पर मुकदमा, 6742 विद्यार्थियों ने छोड़ा हाईस्कूल अंग्रेजी का इिम्तहान
इसी कड़ी में विभाग ने शुरूआत के 100 दिनों में निराश्रित महिलाओं के प्रथम तिमाही की पेंशन राशि 930 करोड़ रुपये जारी करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा शाहजहांपुर में एक नया राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह स्थापित करने का भी फैसला लिया गया है। इस योजना के नये लाभार्थियों को लाभ देने के लिए 15 दिन के भीतर स्वावलंबन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।
- शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच 17 सालों से लटकी, क्या है शिक्षकों की भर्ती का नियम
- परीक्षा ड्यूटी से कतराने वाले शिक्षक होंगे कार्यमुक्त
- TGT-PGT: चयन बोर्ड ने डीआइओएस को लौटाए समायोजन प्रस्ताव
- चयन बोर्ड की उपलब्धियों पर टीजीटी जीवविज्ञान-2011 का ‘दाग’
- UPSSSC 100 दिन में विभिन्न विभागों में 21570 पदों पर भर्ती के लिए कराएगा परीक्षा
- UPTET 2021 : कल आएगा परिणाम, आज जारी होगी संशोधित उत्तरमाला
इस अवधि में विभाग द्वारा पूर्व से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में राशि स्थानांतरित की जाएगी। इसके अलावा नई पहल के तहत बच्चों की देखरेख करने वाली संस्थाओं की समीक्षा करने, किशोर न्याय बोर्डों और बाल कल्याण समितियों की कार्य प्रणाली को और बेहतर करने के लिए ‘मिशन वात्सल्य योजना’ नाम से एक नई योजना की भी शुरूआत की जाएगी।
0 Comments