बल्दीराय के उच्च प्राथमिक विद्यालय डेहरियावां से लंबे अरसे से गैरहाजिरसुल्तानपुर। बल्दीराय विकास क्षेत्र के डेहरियावां उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका नीलम पटेल लंबे अरसे से विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रही हैं। मामले में खंड शिक्षाधिकारी की ओर से रिपोर्ट भेजी गई है कि शिक्षिका न तो विद्यालय आ रही हैं और न ही विद्यालय के किसी कार्य में सहयोग दे रही है। लगातार अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षिका का वेतन भी निर्गत नहीं हो रहा है।
- शिक्षकों ने की मेहनत, अभिभावकों ने दिया साथ, इस विद्यालय में छात्र संख्या 304 से हुई 501
- सावधान: विधायक के निरीक्षण में एक हेडमास्टर एवं शिक्षिका सस्पेंड, शिक्षामित्र की संविदा समाप्त
- वाह-रे-शिक्षा विभाग……विद्यालय में छात्र संख्या शून्य, ना खर्च हो रहे 1 लाख 73 हजार रुपये
- बेसिक स्कूलों में बिना किताबों के शुरू हुआ नया शिक्षा सत्र
- बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल, देखें
खंड शिक्षाधिकारी ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की संस्तुति की है। बीएसए दीवान सिंह यादव ने शिक्षिका को नोटिस जारी करते हुए विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के मामले में अपना साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण सात दिन के अंदर देने का निर्देश दिया है शिक्षिका को नोटिस उसके स्थायी पते पर पंजीकृत डाक से भेजा गया है। साथ ही सेवा पुस्तिका में भी इसका अंकन किया गया है।
- 69,000 शिक्षक भर्ती के रिक्त पदों पर मांगी भर्ती
- समायोजन के बाद जारी होगा शिक्षक भर्ती का विज्ञापन
- 69,000 शिक्षक भर्ती में एक अंक पर अटका है सात सौ से ज्यादा शिक्षकों का चयन
- शिक्षिका ने लिखी आत्मनिर्भरता की पटकथा
- संसाधन के साथ बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री
- UPTET: जल्द घोषित होगा यूपीटीईटी का परिणाम
- शिक्षकों से धन उगाही पर पांच अध्यापक निलंबित, जानिए किस तरह उगाही करते थे यह शिक्षक
बीएसए दीवान सिंह यादव ने बताया कि शिक्षिका को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी।
दो शिक्षामित्र भी लगातार अनुपस्थित
ल्दी के प्राथमिक विद्यालय भखरी में कार्यरत शिक्षामित्र कुसुमलता व प्राथमिक विद्यालय मिझूटी में कार्यरत शिक्षामित्र सरिता लंबे समय से बिना बताए विद्यालय से अनुपस्थित है। शिक्षामित्रों के विद्यालयों से लापता रहने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। बल्दीराय खंड शिक्षाधिकारी मनोजीत राव ने दोनों शिक्षामित्रों के विरुद्ध कारवाई की संस्तुति की है।
0 Comments