साथियों के लिए ब्रिज कोर्स को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। टीम के प्रमुख सदस्य द्वारा हाल ही में NIOS मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात कर ब्रिज कोर्स से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक के बाद कई अहम जानकारियाँ सामने आई हैं।
- विशेष गहन पुनरीक्षण 2026: उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची जारी, 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां
- ईपीएफओ के लिए वेतन सीमा बढ़ाने पर चार माह में निर्णय का निर्देश
- 29334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में देरी, नाराज अभ्यर्थी पहुंचे निदेशालय
- एडेड जूनियर हाई स्कूलों में काउंसलिंग की सारिणी जारी
- बीआरसी के खाली पड़े पद शिक्षकों का बोझ बढ़ा रहे
- यूपी में एसआईआर के बाद आज आएगी ड्राफ्ट मतदाता सूची
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नोडल अधिकारी के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन 19 जनवरी के बाद पूरा कर लिया जाएगा। यह प्रक्रिया फिलहाल गतिमान है। इसके साथ ही 19 जनवरी के बाद अभ्यर्थियों को अपने विवरण में सुधार (करेक्शन) का अवसर भी मिलेगा और उसी समय स्टडी मटेरियल भी जारी कर दिया जाएगा।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि ब्रिज कोर्स के परीक्षा पैटर्न और मॉडल पेपर पर अभी कार्य शेष है। इसके अलावा कांटेक्ट क्लासेज के आयोजन और जिला केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी चल रही है, जिसे जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश में जनगणना का पहला चरण मई-जून में होगा, छह लाख से अधिक कार्मिक जुटेंगे जनगणना के लिए
- यूपी पुलिस की भर्ती में उम्र सीमा तीन वर्ष बढ़ी: फैसला: अब सामान्य के लिए अधिकतम आयुसीमा 25 तो अन्य वर्ग के लिए 30 वर्ष होगी
- सभी बोर्ड के विद्यालय १० जनवरी तक बंद
- शिक्षक वरिष्ठता निर्धारण नियम समझिए: नियुक्ति तिथि, स्थानांतरण और गुणांक आधार
- माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक का पदनाम सहायक प्रवक्ता किए जाने के संबन्ध में
- सभी बोर्डो के विद्यालय 14 जनवरी तक बंद
ब्रिज कोर्स को लेकर सबसे अहम बिंदु परीक्षा को लेकर रहा। जब अधिकारियों से यह पूछा गया कि यदि ब्रिज कोर्स प्रशिक्षण मात्र है, तो क्वालीफाइंग परीक्षा क्यों कराई जा रही है, तो जवाब में बताया गया कि बीएड अभ्यर्थियों के लिए ब्रिज कोर्स अनिवार्य है और इसे पास करने का केवल एक ही मौका मिलेगा। अधिकारियों का कहना था कि इस संबंध में निर्देश उन्हें उच्च स्तर से प्राप्त हुए हैं।
हालांकि, बैठक के दौरान भर्ती से संबंधित शासनादेश (GO) और Supreme Court of India के आदेश अधिकारियों को दिखाए गए, जिनमें ब्रिज कोर्स को प्रशिक्षण मात्र बताया गया है। इस पर अधिकारियों की ओर से कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया जा सका।
अंत में साथियों को आश्वस्त किया गया कि ब्रिज कोर्स के सुचारु संचालन और शिक्षकों को आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
