लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि शिक्षामित्रों को जल्द ही उनके घर के पास, मनचाहे विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। राजधानी में मंगलवार को आयोजित उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्य तेजी से चल रहा है और शीघ्र ही इसे प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।
राज्यमंत्री ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार उनकी सभी आवश्यक मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपील की कि शिक्षामित्र नकारात्मकता को छोड़कर एकजुट रहें और सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षामित्र किसी भी तरह से समाप्त नहीं होंगे, बल्कि वे बेसिक शिक्षा के अभिन्न अंग हैं।
- 🔴 सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मध्यप्रदेश के न्यायिक अधिकारी की बर्खास्तगी रद्द, न्यायिक स्वतंत्रता पर अहम टिप्पणी
- 🔥 नया आधार मोबाइल ऐप जल्द लॉन्च: नाम, पता और मोबाइल नंबर अब घर बैठे होंगे अपडेट
- 🔔 उत्तर प्रदेश मतदाता सूची 2026 जारी, नाम न होने पर 6 फरवरी तक कराएं सुधार
- 🔴 EPFO वेतन सीमा बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार को 4 माह में फैसला लेने का आदेश
- 🔴 29334 गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती अटकी: अभ्यर्थियों का विरोध, काउंसलिंग तिथि की मांग तेज
- 🔥 UP Aided Junior High School Recruitment 2025: प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक काउंसलिंग शेड्यूल जारी
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा – कदम से कदम मिलाकर साथ चलें, हर दिक्कत का होगा समाधान
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षामित्रों की मांगों को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है और उचित समय पर इसकी औपचारिक घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा में एडेड और वित्तविहीन विद्यालयों के सभी शिक्षकों को शामिल करने का निर्णय लिया है, हालांकि इसमें कुछ समय लग रहा है।
सम्मेलन में एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा, विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह राजपूत, उमेश द्विवेदी, हरिओम वर्मा, अवनीश सिंह, मानवेन्द्र सिंह सहित प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, महामंत्री सुषील कुमार आदि मौजूद रहे।
सरकार विरोधी छवि सुधारनी होगी
शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षामित्रों को अपनी सरकार विरोधी छवि सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ खड़ी है और हर स्तर पर सहयोग करेगी। एमएलसी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति में शिक्षामित्रों का नुकसान नहीं होने देगी।
उन्होंने शिक्षामित्रों से अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करने की अपील की और कहा कि उनके अधिकारों की लड़ाई जनप्रतिनिधि पूरी मजबूती से लड़ते रहेंगे।
कार्यक्रम में संगठन मंत्री कौशल कुमार सिंह, विक्रम सिंह सहित बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षामित्र और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।