लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक प्रणाली को और बेहतर करने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मियों की क्षमता संवर्धन को अनिवार्य किए जाने का निर्देश दिया है।
- 📢 यूपी टीईटी परीक्षा 2026: TET आवेदन प्रक्रिया और संभावित तिथि पर शिक्षा आयोग की बैठक
- 🚆 अब IRCTC अकाउंट आधार लिंक के बिना ऑनलाइन ट्रेन टिकट नहीं बुक होगा | Railway News 2026
- ⚠️ अमेठी में सोशल मीडिया साइबर ठगी का नया तरीका: एपीके फाइल से बैंक अकाउंट हैक
- 🏫 भदोही मदरसा में फर्जीवाड़ा: 30 साल तक झूठे दस्तावेजों से नौकरी करने वाले शिक्षक को बर्खास्त
- 🌍 लाखों की सैलरी फिर भी विदेश जाने से कतरा रहे युवा, जर्मनी-जापान की नौकरियों में नहीं दिखा उत्साह
- 🔴 यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: छात्रों के लिए हेल्प डेस्क सेवा शुरू, दो चरणों में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
- 🔴 जनगणना–2027 में होगी जाति गणना, मई–जून 2026 में पहला चरण शुरू
- 🔴 जनवरी में भी अटकी डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया, सत्र नियमित होने पर संकट
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक में ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत प्रदेश में अब तक हुई प्रगति व आगामी कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने मिशन के क्रियान्वयन, प्रशिक्षण ढांचे, डिजिटल प्लेटफार्म की स्थिति व विभिन्न विभागों में क्षमता संवर्धन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कैपेसिटी बिल्डिंग कमीशन की अध्यक्ष एस.राधा चौहान ने प्रदेश में मिशन कर्मयोगी के क्रियान्वयन की कार्ययोजना प्रस्तुत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मिशन कर्मयोगी’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य वैश्विक दृष्टिकोण के साथ भारतीय संस्कृति के लोकाचार में निहित मूल्यों को आत्मसात करते हुए ऐसे सक्षम मानव संसाधन तैयार करना है।
18.8 लाख कर्मी कार्मिक पोर्टल पर
बैठक में बताया गया कि आईगाट कर्मयोगी के प्रभावी क्रियान्वयन में यूपी देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। प्रदेश से 18.8 लाख से अधिक कर्मी प्लेटफार्म पर आनबोर्ड हो चुके हैं, जो पिछले वर्ष देश भर में हुई कुल आनबोर्डिंग का 93 प्रतिशत है। प्रदेश के 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने कम से कम एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।
