प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें प्रशासनिक और परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में आयोग के कार्यों को तकनीकी रूप से उन्नत करने, भर्ती प्रक्रिया को मानकीकृत करने ,पारदर्शिता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
- फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी: बर्खास्त शिक्षक पर एफआईआर दर्ज
- यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज होगी जारी, करीब 3 करोड़ नाम कटने की आशंका — घर बैठे ऐसे चेक करें अपना नाम
- वरिष्ठता नियुक्ति की तारीख से तय होगी, मेडिकल विलयर्स-चयन से नहीं : हाईकोर्ट
- एडेड जूनियर काउंसिलिंग शेड्यूल
- ⚖️ सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट का फैसला बरकरार रखा | आरक्षित उम्मीदवारों को ओपन कैटेगरी में मौका
- ⚖️ यूपी: निजी स्कूलों को अनुदान देना सरकार की नीति, अदालत ने स्पष्ट किया | Private School Grant News
आयोग के उप सचिव एवं पीआरओ संजय कुमार सिंह के अनुसार बैठक में आयोग के पास उपलब्ध सभी पत्रावलियों और अभिलेखों के डिजिटलीकरण का निर्णय लिया गया। भर्तियों के प्रत्येक चरण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने को कहा है। परीक्षा नियंत्रक से अपेक्षा की गई है कि वह तैयार एसओपी आगामी बैठक में पेश करें, जिसके बाद परीक्षा संबंधी तिथियों के निर्धारण पर निर्णय लिया जाएगा।
एसएससी मध्य क्षेत्र की बनीं नई वेबसाइट
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (मध्य क्षेत्र) ने अभ्यर्थियों की सुविधा और ऑनलाइन सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का तकनीकी उन्नयन, साइबर सुरक्षा से सुदृढ़ करने तथा अधिक सुगम, विश्वसनीय और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माइग्रेशन कर दिया गया है। आयोग की पूर्व आधिकारिक वेबसाइट www.ssc-cr.org को अब नई और उन्नत वेबसाइट https://ssccr.gov.in पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
