नकल रोकने की अग्नि परीक्षा आज, माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 अब अहम मोड़

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 अब अहम मोड़ पर आ गई है। शुरुआत में हंिदूी अन्य छिटपुट विषयों का इम्तिहान होने के बाद सोमवार को हाईस्कूल में गणित की परीक्षा होगी।
सामान्य प्रश्नपत्रों में नकल न रोक पा रहे शिक्षक अब अहम परीक्षा में कैसे नकल रोकेंगे यह सवाल अनुत्तरित है। यही नहीं सूबे की नई सरकार भी अब सत्ता में है ऐसे में नकल का प्रकरण गूंजने पर अफसरों की परेशानी बढ़ना भी तय माना जा रहा है। 1यूपी बोर्ड हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में पिछले साल जमकर नकल हुई थी। इससे अफसर खासे सशंकित हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने का कितना सफल होगा यह सोमवार को ही तय होगा, लेकिन सभी के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर पढ़ी जा सकती हैं। बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि जिले के अधिकारियों ने गणित समेत अन्य प्रमुख प्रश्नपत्रों में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। गणित का प्रश्नपत्र नकल विहीन कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर विशेष तैयारी की गई है। 1परिचय पत्र के लिए सख्ती : नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय कैंपस में सभी शोध छात्र-छात्रओं को कैंपस में परिचय पत्र के साथ रहने की हिदायत दी गई है। कुलनुशासक डा. देव नारायण पाठक ने अपने सहयोगियों डा. प्रबुद्ध मिश्र, डा. आलोक मिश्र, डा. साधना त्रिपाठी, डा. प्रत्यूष पांडेय, डा. छाया मालवीय, डा. ममता मिश्र ने शनिवार को जमुनीपुर व आंजनेय परिसर में छात्र-छात्रओं के परिचय पत्र की जांच की। इसमें दो छात्र बिना परिचय पत्र के पाए गए। ऐसे सभी छात्र-छात्रओं को जिनका परिचय पत्र नहीं बना है, उनसे फीस रसीद और आधार कार्ड के साथ 20 मार्च तक कार्यालय में परिचय पत्र बना लेने का आग्रह किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines