ओलंपियाड से लखपति बन सकते हैं परिषदीय शिक्षक, 09 दिसंबर को होगी परीक्षा

अब शिक्षक भी ओलंपियाड में भाग लेकर लखपति बन सकते हैं। परिषदीय शिक्षकों को विभाग ने सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल ओलंपियाड (टीपीओ) में भाग लेने का मौका दिया है।
09 दिसंबर को होने वाले इस ओलंपियाड के लिए 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। अपर शिक्षा निदेशक रूबी सिंह ने इसे स्वैच्छिक रखा है।
अपर शिक्षा निदेशक के अनुसार हर साल सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल ओलंपियाड (टीपीओ) का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए लखनऊ, वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर को सेंटर बनाया गया है। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले वालों में से 500 राष्ट्रीय विजेताओं, 14 विषय के शीर्ष विजेताओं और क्षेत्रीय विजेताओं का चयन किया जाएगा।  पुरस्कार के साथ प्रत्येक सहभागी शिक्षक की निजी तथा गोपनीय परफॉमरमेंस रिपोर्ट भी ली जाएगी। उत्तर प्रदेश के शीर्ष 40 शिक्षकों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सहयोग से ‘उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति’ विषय पर एक पुस्तक सह लेखन का अवसर भी दिया जाएगा। 100 से अधिक शिक्षकों को नकद पुरस्कार मिलेंगे। चार विजेताओं को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे।
यह भी मिलेगा अवसर
मध्य स्कूल इंग्लिश के दो विजेताओं को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दो सप्ताह के ऑक्सफोर्ड इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एकेडमी मास्टर क्लास में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 14 विषय के शीर्ष विजेताओं को दुबई के ग्लोबल एजुकेशन एण्ड स्किल्स फोरम में सहयोग लेने का प्रायोजित निमंत्रण दिया जाएगा। प्राथमिक हिंदी के शीर्ष विजेताओं को टैब, कंप्यूटर और 15 क्षेत्रीय विजेताओं को प्रतिष्ठित अखबार में प्रोफाइल का अवसर मिलेगा।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
ओलंपियाड में भाग लेने के लिए 12 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके लिए www.tpo-india.org  वेबसाइट पर जाना होगा। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी, पाठ्यक्रम व नमूना प्रश्नों के लिए 917349662401 (व्हॉट्स एप) पर जानकारी कर सकते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines