उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने का अब है सबसे बड़ा मौका, जल्दी करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में बतौर शिक्षक करियर बनाने की चाह रखने वालों को नौकरी पाने का एक बड़ा मौका मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रदेश के राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों भर्ती कर रहा है। इस भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यूपीपीएससी इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है। पाठ्यक्रम को शासन से मंजूरी मिलने के बाद आयोग की ओर से आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा और आवेदकों से आवेदन लिए जाएंगे।
पहले शिक्षा निदेशालय प्रदेश के राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की मेरिट के आधार पर सीधी भर्ती की करता था। अब यूपीपीएससी को जिम्मेदारी मिलने के बाद लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती की जाएगी। यह पही बार है जब आयोग ये परीक्षा कराएगा। आयोग का लक्ष्य सात-आठ महीने, 2018 के मध्य तक भर्ती प्रक्रिया को पूरी कर लेने का है।

आयोग के अफसर चाहते हैं कि 10 हजार बीएड डिग्री धारकों को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत नौकरी दे दी जाए ताकि सरकारी स्कूलों को समय से शिक्षक मिल जाएं। आयोग के सचिव ने जानकारी दी है कि पाठ्यक्रम तैयार होने के बाद इन्हें आयोग की बैठक में स्वीकृति दी जाएगी और इसके बाद शासन से मंजूरी ली जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines