शिक्षकों की तैनाती में फर्जीवाड़ा, फिर होगा सत्यापन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से 2013 के विज्ञापन के तहत चयनित प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ताओं की तैनाती में फर्जीवाड़े की शिकायत सामने आने के बाद शिक्षकों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में चयन बोर्ड के उप सचिव ने प्रदेश के 18 मंडल जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को बुधवार को पत्र जारी किया है। इसमें प्रशिक्षित स्नातक, प्रवक्ता पदों पर चयनित शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने की सूचना उपलब्ध कराने तथा उनका सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। सत्यापन के लिए इन जिलों के डीआईओएस को 21 से 24 नवंबर के बीच चयन बोर्ड में उपस्थित होना होगा।

चयन बोर्ड से वर्ष 2013 के विज्ञापन के तहत 4799 प्रशिक्षित स्नातक तथा 875 प्रवक्ताओं का चयन हुआ। इन शिक्षकों की 18 मंडल के अंतर्गत विभिन्न जिलों में तैनाती हुई। कुछ जिलों से यह शिकायत आई कि पैनल में चयनित शिक्षकों के स्थान पर फर्जीवाड़ा करके किसी अन्य की तैनाती करा दी गई। चयन बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया। चयन बोर्ड से पैनल में चयनित शिक्षकों की तैनाती के बाद सत्यापन हो चुका है लेकिन शिकायत आने के बाद चयन बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के आदेश पर उप सचिव नवल किशोर ने डीआईओएस को निर्देश दिया है कि चयनित शिक्षकों का जो पैनल चयन बोर्ड द्वारा भेजा गया है, उसका पुन: सत्यापन कराया जाए। उन्होंने कहा है कि डीआईओएस तय तिथियों में चयन बोर्ड में उपस्थित होकर पैनल का सत्यापन कराएं। डीआईओएस से कहा गया है किपैनल में चयनित जिन शिक्षकों का नाम चयन बोर्ड कार्यालय द्वारा भेजा गया है, उनके कार्यभार ग्रहण करने की सूचना भी साथ लाएं। उप सचिव नवल किशोर का कहना है कि सत्यापन में यह देखा जाएगा कि चयन बोर्ड ने जो शिक्षक पैनल में चयनित किए हैं, वहीं तैनात हैं या नहीं। आगरा, मथुरा, अलीगढ़ महामायानगर/हाथरस, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कानपुर देहात, कन्नौज, देवरिया, महाराजगंज, झांसी, ललितपुर, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा/जेपी नगर, बदांयू, वाराणसी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, सहारनपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, संतरविदासनगर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद/हापुड़, बागपत, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर-खीरी, हरदोई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines