मैनपुरी जनपद में पांच और शिक्षकों के प्रमाणपत्र मिले फर्जी

मैनपुरी। जनपद में बीएड की फर्जी मार्कशीट से शिक्षक बनने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार की जांच में पांच और शिक्षकों के अभिलेख फर्जी पाए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में फर्जी शिक्षकों की संख्या बढ़ कर 85 पहुंच गई है।

पिछले नौ दिनों से एसआईटी के निर्देश पर शासन द्वारा भेजी गई बीएड के फर्जी शिक्षकों की सीडी की जांच बीएसए कार्यालय में चल रही है। जांच के बाद जनपद में बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षकों का खुलासा हो रहा है।

गुरुवार को जांच के नवें दिन पांच और शिक्षकों के बीएड के अंकपत्र फर्जी पाए गए हैं। इसके साथ ही जनपद में फर्जी शिक्षकों की सूची में संख्या बढ़ कर 85 पहुंच गई है। फर्जी शिक्षक सीडी की जांच के बाद शिक्षा विभाग में दहशत व्याप्त है। शिक्षक स्कूलों से गायब हो रहे हैं।

बीएड के अंकपत्र से शिक्षक बनने वालों के साथ ही बीएसए ने जनपद के सभी शिक्षकों के बीएड व बीटीसी के अभिलेख जमा कराए हैं। जांच का असर जनपद भर में दिखाई दे रहा है।

मैनेजमेंट से बीएड करने वाले शिक्षकों को अपने अंकपत्र पर भरोसा नहीं है। उन्हें ऐसा लगा रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि कालेज संचालकों ने उनका प्रवेश भी फर्जी कर लिया हो। मैनेजमेंट से बीएड करने वाले लोगों को अपनी मार्कशीट पर शक होने लगा है।

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की कार्रवाई लगभग अंतिम दौर में पहुंच गई है। अब मात्र मैनपुरी तथा करहल विकास खंड की एक-एक न्याय पंचायत की जांच अधूरी रह गई है। उम्मीद है कि शुक्रवार तक जांच का कार्य पूरा कर लिया जाए। 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news