UPTET 2017 में आपत्तियां दी गईं लेकिन निस्तारण नहीं हुआ, शिक्षामित्रों ने लगाया आरोप

सीतापुर हिन्दुस्तान संवाद परीक्षा में पूछे गए गलत सवालों को लेकर पात्रता परीक्षण (टीईटी) अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियामक प्राधिकरण में आपत्तियां दर्ज कराई थीं लेकिन प्राधिकरण की ओर से निस्तारण नहीं किया गया।
इससे आक्रोशित शिक्षामित्रों ने इलाहाबाद में गुरुवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान परीक्षा नियामक प्राधिकरण की सचिव सुक्ता सिंह ने शिक्षामित्रों से दोबारा आपत्तियां लेते हुए समाधान करने का भरोसा दिलाया है। उधर शिक्षामित्रों का कहना है कि सुक्ता सिंह सिर्फ याचिका न पड़ने पाए इसीलिए झूठा आश्वासन देकर शिक्षामित्रों को बरगला रही हैं। शिक्षामित्रों ने कहा कि वह हरहाल में याचिका दायर करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines