वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाना हमारा कर्तव्य

जागरण संवाददाता : इलाहाबाद : अशासकीय स्व-वित्तपोषित विद्यालय महासंघ की स्थानीय इकाई की ओर से संगोष्ठी शुक्रवार को आयोजित की गई। साउथ मलाका स्थित माध्यमिक शिक्षक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में वित्तविहीन शिक्षकों के अधिकारों पर चर्चा की गई।
चायल के विधायक एवं अशासकीय स्व-वित्तपोषित विद्यालय प्रबंधन महासंघ के अध्यक्ष संजय गुप्त ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाना हमारा कर्तव्य है।

उन्होंने कहा सरकार से लड़कर हमें शिक्षकों को सारे फायदे दिलाएंगे जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों की पीड़ा को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव मौर्य तक पहुंचाया जाएगा। संगोष्ठी को शिक्षक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह के अतिरिक्त ललित त्रिपाठी, शिव बहादुर सिंह, अरविंद त्रिपाठी, भरत चंद्र मिश्र, चंद्रमा यादव, वीरेंद्र बहादुर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बृजेश शुक्ल, रूपेश पाल, राहुल त्रिपाठी, प्रीतम यादव, धर्मराज सिंह, आशा डोबरियाल, राजकुमार मिश्र, कीर्ति द्विवेदी, मो. उमर आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines