Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने का प्रयास

संवाद सहयोगी, टूंडला,(फीरोजाबाद): एक छात्रा ने अपने सहयोगियों की मदद से रिश्तेदार महिला के फर्जी कागज तैयार कराकर सरकारी नौकरी पाने का प्रयास किया, लेकिन एक नाम से दो स्थानों से आवेदन करने पर आवेदन निरस्त कर दिया गया। मामले को लेकर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।


नगर के मोहल्ला वैशालीपुरम निवासी वर्षा पुत्री बनवारीलाल ने हाल में निकली शिक्षक भर्ती में सहायक अध्यापिका के लिए आवेदन किया था। आवेदन के कुछ समय बाद छात्रा को जानकारी मिली दो स्थानों से आवेदन करने पर उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। सूचना मिलने पर छात्रा परेशान हो गई। जानकारी करने के लिए छात्रा शिक्षक भर्ती बोर्ड लखनऊ जा पहुंची। जानकारी करने पर पता चला कि उसके नाम से नगला बिहारीपुर थाना सौरिख, कन्नौज से दूसरा फार्म भरा गया है। जिसमें उसी के शैक्षिक प्रमाण-पत्र लगे हुए हैं। अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र लगे देख वह दंग रह गयी। छात्रा के परिजनों ने कन्नौज की वर्षा की छानबीन की तो पता चला कि उसके रिश्तेदार रोहित पुत्र शिवराज निवासी गढि़या चकरपुर थाना मटसेना व पुष्पेन्द्र ¨सह निवासी नगला खरा थाना भौगांव मैनपुरी ने उसके फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र तैयार कर नौकरी पाने का प्रयास किया है। मामले को लेकर छात्रा ने वर्षा, रोहित व पुष्पेन्द्र ¨सह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने एक आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts