68500 भर्ती परीक्षा कब होगी (Part 2) - AG
1) Part 1 के लिए पेज पर ओल्ड पोस्ट देखें।
.
.
*2) टेट 2017 में लगातार सुनवाई होने पर भी खण्ड पीठ, एक्सपर्ट ओपिनियन ले
सकती है जिसमें 1 सप्ताह से लेके 4 से 12 सप्ताह तक का समय लग सकता है।*
.
.
3) यानी स्पेशल अपील निस्तारण में 1 सप्ताह से लेकर 4 से 12 सप्ताह का समय लग सकता है।
.
.
*4) जब तक अपील निस्तारित नहीं होगी तब तक भर्ती परीक्षा नहीं होगी।*
.
.
5) याची असंतुष्ट होकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्योंकि याचियों ने अब अपना रूख स्पष्ट कर दिया है को वो 14 बोनस मार्क्स चाहते हैं।
.
.
*6) सुप्रीम कोर्ट में SLP की पेंडेंसी में सरकार सुपर सीनियर एडवोकेट्स
लेकर जाए और मांग करे कि "योग्य" टीचर्स की कमी को देखते हुए (क्योंकि
1,67,000 कार्यरत शिक्षामित्र योग्य नहीं हैं) आप कंडीशनल भर्ती करने का
आदेश दें, तो भी यह रिलीफ नहीं मिलेगा।*
.
.
7) क्योंकि टेट 2017 SLP से मात्र याची ही नहीं सभी टेट आवेदक प्रभावित हैं
और केवल याचियों को शामिल कर भर्ती परीक्षा कराने का आदेश कोर्ट नहीं
देगी।
.
.
*8) सुप्रीम कोर्ट में मैटर चाहे कितना फ़ास्ट ट्रेक करा लें तब भी कमसेकम 3
4 माह का समय लगेगा ही लगेगा। अधिकतम 8 से 12 माह लग सकते हैं।*
.
.
9) चाहे अपील खारिज हो, allow या डिस्पोज़ हो हर केस में याची सुप्रीम कोर्ट
जाएंगे ही जायेंगे। क्योंकि उन्हें 14 बोनस मार्क्स चाहिए और
शिक्षामित्रों को भारांक और आयु शिथिलता का लाभ केवल दो भर्तियो में ही
मिलेगा।
.
.
~AG
(To be continued..)
sponsored links:
