68500 भर्ती परीक्षा कब होगी (Part 1) - AG

68500 भर्ती परीक्षा कब होगी (Part 1) - AG

1) हम शुरू से ही कह रहे थे 12.03.2018 को परीक्षा नहीं होगी, 09.03.2018 को ERA/PNP ने अग्रिम आदेशों तक स्थगन की विज्ञप्ति जारी कर दी।

.
.
*2) टेट 2017 मैटर पर लखनऊ में सोमवार को सुनवाई है।* (SPLA 86, 93/2018)
.
.
3) मुख्यतः 3 बिंदु रहेंगे - बोनस मार्क्स to all, टेट 2017 निरस्त, कोर्ट विषय विशेषज्ञ नहीं है।
.
.
*4) टेट 2017 निरस्त नहीं होगा, सिंगल जज कर देते तो अलग बात थी।*
.
.
5) अवार्ड बोनस marks to all भी नहीं होगा, क्योंकि मेरिट टेट से नहीं बननी है बल्कि सबको मार्क्स देने से जो गलत उत्तर लगा कर आये होंगे वो भी पास हो जाएंगे।
.
.
*6) विषय विशेषज्ञ कोर्ट नहीं है लेकिन एक्सपर्ट ओपिनियन का मतलब यह नहीं कि वह ज्यूडिशियल रिव्यु के बाहर है।*
.
.
7) यदि याची DB को भी यह demonstrate कर देते हैं कि वे 14 questions गलत हैं या उनके answers एक से अधिक सही या सारे गलत हैं, तो कोर्ट सरकार की अपील खारिज कर देगी।
.

.
*8) कोर्ट अपनी ओर से भी एक्सपर्ट कमेटी गठित कर सकती है जिसमें यह निर्देश भी दे सकती है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और सदस्य कौन होंगे। reevaluation सभी का होगा केवल याचियों का नहीं।*
.
.
9) यदि याची 14 से कम questions डिफेंड कर पाते हैं तो कोर्ट उन प्रश्नों को हटाकर reevaluation करने के directions देकर अपील डिस्पोज़ कर देगी।
.
.
~AG

(To be continued..)
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments