शिक्षामित्रों को हाईकोर्ट से उम्मीद

सम्भल : तहसली क्षेत्र के गांव सादनगर में सत्यपाल सिंह यादव के आवास पर आयोजित प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में डबल बेंच की सुनवाई में आने वाले फैसले से शिक्षामित्रों ने उम्मीद जाहिर की। जिला प्रवक्ता र¨वद्र खारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई टीइटी परीक्षा विवादों के घेरे में है।
जबकि सरकार 12 मार्च को परीक्षा कराने पर अड़ी हुई थी लेकिन हाई कोर्ट ने छह मार्च को 14 प्रश्नों को हटवाकर परीक्षा परिणाम दोबारा घोषित करने का कहा। इसकी सुनवाई डबल बेंच द्वारा सोमवार को की जाएगी। जिससे परीक्षा का निरस्त होना लगभग तय हो चुका है। क्योंकि मामूली अंकों से असफल होने वाले शिक्षामित्रों के भी अब पास होने की उम्मीद जगी है। बैठक में सत्यपाल यादव, प्रदीप शर्मा, हरीश शर्मा, कमल सिंह, ऋषिपाल सिंह, नेम सिंह यादव, मदनलाल यादव, अमजद अली, सतवीर सिंह, किशन स्वरूप यादव, जाकिर हुसैन, मनोहर सिंह, साहब सिंह, चंद्रप्रकाश, स़ुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।


sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments