Advertisement

12 बजे ही बंद मिले प्राथमिक और जूनियर स्कूल

लाटघाट। हरैया ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदराबाद में 12 बजे ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई। मामले की शिकायत खंड शिक्षाधिकारी से की गई तो उन्होंने एनपीआरसी से जांच कराई। जांच में विद्यालय में चार अध्यापक बैठे मिले। बच्चे नदारद थे।
अध्यापकों ने बताया कि विद्यालय ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित की गई थी। इसलिए मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को घर भेज दिया गाय था। एनपीआरसी ने रिपोर्ट खंड शिक्षाधिकारी को भेज दी है।प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय यशवंत कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर में गांव की खुली बैठक हो रही थी। प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक जसवंत कुमार, अरविंद कुमार, मोहम्मद महफूज, प्रेमचंद यादव और तीन शिक्षामित्र तैनात हैं। स्कूल में कुल 243 नामांकित बच्चे हैं। 140 बच्चों को मध्याह्न भोजन कराया गया था। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, कमलावती, श्यामदेव तैनात हैं। वहां 74 छात्रों की उपस्थिति थी। मध्याह्न भोजन कराकर बच्चों को छोड़ दिया गया था। सहायक अध्यापक श्यामदेव ने बताया कि स्कूल के अंदर बैठक होने से पठन-पाठन बाधित हो रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी हरैया जनार्दन प्रसाद यादव ने बताया कि एनपीआरसी से जांच कराई गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं एनपीआरसी मोहन राय ने बताया कि रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी है।
sponsored links:

UPTET news